Maharajganj

Maharajganj : विश्व गौरैया दिवस पर पकड़ी रेंज में जन जागरूकता अभियान का आयोजन

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर वन विभाग द्वारा जनता इंटर कॉलेज में एक जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को गौरैया पक्षी के पारिस्थितिकीय महत्व और पर्यावरण में उनके योगदान की जानकारी दी गई। क्षेत्रीय वनाधिकारी सुशांत मणि त्रिपाठी ने गौरैया संरक्षण के महत्व पर विस्तृत चर्चा की और छात्रों को इस पक्षी के संरक्षण के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और गौरैया संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अनिता चौधरी ने प्रथम स्थान, अर्चना वर्मा ने द्वितीय स्थान और दिव्या साहनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद, छात्रों ने पक्षियों के लिए अलग-अलग स्थानों पर वाटर फीडर लगाए, जिससे गौरैया और अन्य पक्षियों को गर्मियों में पानी मिल सके। यह पहल छात्रों में पर्यावरण संरक्षण की भावना जागरूक करने के लिए की गई। इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें क्षेत्रीय वनाधिकारी सुशांत मणि त्रिपाठी, वन दरोगा संदीप राणा और वन रक्षक दीपक साहनी एवं रमन तिवारी शामिल थे। सभी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल